आज के हर पल में बीते हुए पल झलक कुछ ख़ास हैं
ज़िंदगी की चमक कुछ अलग सी महसूस हो रही हैं
दिल की ख़्वाइश हैं कुछ करू आज खाश
उल्फ़ते ज़िन्दगी में मशग़ूल हैं सब कोई बहुत पास कोई बहुत दूर हैं आज
गुज़रते हर पल के साथ ज़िंदगी के हर रिश्ते ख़ास हैं आज
मेरे ज़िंदगी में शामिल ऐ हमसफ़र मेरे साथ रहना
जैसे ज़मीं और आस्मां का मिलान हो खास
No comments:
Post a Comment