BEAUTY OF WORLD SMILE

A poet is somebody who introspects its very own sentiments and reproduce it in from of Hindi Shayari. Writers risk a great deal in their lives for Beauty of Hindi Shayari. Poetry is something that draws out your Feelings and Sentiments.
In this article, you'll read a biggest rundown of different sort of Hindi Shayari that will doubtlessly express your fathomable Feelings.Beauty of Hindi Shayari remains as a cherished memory to people as it manages divine Love.
I Love to write and create a Smile.we are here to create a little World of Hindi stories, Beautiful Hindi Shayeri and Hindi Poems.You can see the content of different genres here such as Emotional, Sad, Happy, Thoughtful, kids corner and many such.
If you like the content take a while and do like the content. We wish you a great experience, read for Beautiful Hindi Shayeri,Hindi Poems, Hindi Poetry.
This a little Beautiful World of Hindi Stories. Which are filled with creativity and Emotions. We hope you have a Smile on your face while reading.


Friday, December 7, 2018

#

beauty of world smile incredible India A P J abdul kalam

डॉ. अब्दुल कलाम भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे | सभी लोग इन्हें "मिसाइल मेन"  ( Missile Man) के नाम  जानते हे इतनी उपलब्धि प्राप्त होने  बाद भी इनका व्यक्तित्व इतना श्रेष्ठ, सरल और सादगी से भरपूर था कि इनके उच्च व्यक्तित्व की विशेषता बताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे | 

इन्होंने अपने देश तथा देशवासियों की तरक्की(grow) तथा छोटी -छोटी खुशियों का भी भरपूर ध्यान रखा | महान व्यक्ति डॉ. कलाम के जीवन से सम्बंधित(relative) बहुत से प्रसंग हे | जिनको जानने व पढ़ने के बाद इनके प्रति सम्मान(respect) और बढ़ जाता हैं तथा हम भी अपने अंदर कुछ - न - कुछ सकारात्मक(positive) परिवर्तन(change) लाने के लिए प्रेरित(inspire) होते हैं | इन्हीं प्रसंगों में से कुछ हम आपके साथ बांटना(share) चाहते हैं | 

एक वैज्ञानिक(scientist) था | उसकी बेटी(daughter) का जन्मदिन(birthday ) था | अतः उसने अपने उच्चाधिकारी (boss) से कहा कि आज मेरी बेटी का जन्मदिन हैं | उसे आज बाहर घुमाने ले जाना चाहता हूँ इसलिए मैं घर दस बजे की जगह पांच बजे जाना चाहता हूँ |

 बॉस ने उसे 'हां ' कहकर स्वीकृति(permission) दे दी लेकिन वह वैज्ञानिक  इतना व्यस्त(busy) हो गया कि उसे समय का ध्यान ही नहीं रहा बॉस ने उसके काम में कोई दखल नहीं दिया और चुपचाप वह से चले गए | जब वैज्ञानिक ने अपने काम से निपटा तो देखा कि दस बज गए हैं |

 अपने घर पहुंच कर उसने अपनी पत्नी(wife) से पूछा - शाम को मेरे न आने पर हमारी बेटी दुखी तो नहीं हुई ? उसकी पत्नी ने जवाब(answer)  दिया कि आपके बॉस आए थे और हमारी बेटी को बाहर घुमाने के लिए ले गए थे | वो बॉस कोई और नहीं डॉ. कलाम हैं |

डॉ कलाम ने सन 1958 से 1980 तक इन्होने कई  परमाणु मिसाइल भी बनाए थे | डॉ कलाम को कई पुरस्कार(award) भी दिए गए थे |  
जैसे :- भारत रत्न 1981 
           इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 1997
           रामानुजन पुरस्कार 2000  
A.P.J. Abdul Kalam, in full Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam(october 15, 1931—July 27, 2015), Indian scientist and politician who played a leading role in the development of India’s missile and nuclear weapons programs. He was president of India from 2002 to 2007.

धन्यवाद(thank you)
sj khan
नित्य झा 


                  

1 comment: